हरदा में निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन मिशय नेत्रालय द्वारा 1 दिसंबर को !
HARDA LIVE
डॉ. प्रमोद भूमरकर M.B.B.S., M.S.
(Phaco Eye Surgeon & Consultant Ophthalmologist फेको नेत्र सर्जन एवं लैंस प्रत्यारोपण विशेषज्ञ मेडिकल रेटिना स्पेशलिस्ट, कांचबिंद स्पेशलिस्ट (शंकर नेत्रालय, चैन्नई एवं शिवानन्द नेत्रालय, गुजरात से
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करे : 9238197580
रविवार, 1 दिसम्बर 2024 –
समय : प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक
जाँच शिविर का पता : मिशय नेत्रालय, शिवम वाटिका कृषि उपज मंडी के पीछे, हरदा
ऑपरेशन के दिन ही अस्पताल से छुट्टी मात्र 6 घण्टे में हो जाएगी !
निःशुल्क बी.पी. की जाँच शुगर की जाँच, ऑपरेशन की जाँच जैसे
- निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन- बी.पी.एल. कार्ड धारको के लिए
- मशीन द्वारा ऑपरेशन (भारतीय लेंस) – 8,000/-
- मशीन द्वारा ऑपरेशन (इम्र्पोटेंट लेंस) 15,000/
NABH CERTIFIED क्वालिटी मानक में अव्वल
नोट : ऑपरेशन की तारीख जाँच के पश्चात् दी जायेगी ।