हरदा : सेवा भारती द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 8 दिसंबर रविवार को आयोजित होगा !
HARDA LIVE
मानव सेवा में समर्पित सेवा भारती जिला हरदा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 8 दिसंबर रविवार को कच्छ कड़वा पाटीदार धर्मशाला हरदा में किया जा रहा है जिसमें आप निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सकते है !
नोट: आपरेशन के लिए चयनित मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन, दवा, चश्मा, भोजन एवं कार्यस्थल से ले जाने एवं छोड़ने की निःशुल्क व्यवस्था !
- चलित चिकित्सा इकाई (एम्बुलेंस) का लोकार्पण समारोह ।
- विशाल रक्तदान शिविर ।
- निः शुल्क सामान्य स्वास्थ्य जांच (वी.पी. शुगर) शिविर ।
शंकरा आई सेंटर, इन्दौर के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिंद, आखों की जांच एवं ऑपरेशन कार्यक्रम
पता : कच्छ कड़वा पाटीदार भवन, बस स्टैण्ड, हरदा
जांच दिनांक 08/12/2024, रविवार समय प्रातः 9-30 से….
आवश्यक दस्तावेज एवं सामग्री…!
- आधार कार्ड अथवा वोटर कार्ड की फोटो कॉपी 2. मोबाईल नंबर 3. मास्क 4. दवाईयाँ (अगर पहले से काई दवाई लेते हों)
नोट: आपरेशन के लिए चयनित मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन, दवा, चश्मा, भोजन एवं कार्यस्थल से ले जाने एवं छोड़ने की निःशुल्क व्यवस्था !
शिविर में ऑपरेशन के लिए चयनित सभी मरीजो के जांच स्वास्तिक पैथोलाजी लेब हरदा द्वारा फ्री की जावेगी !
संरक्षक : श्री नटवर पटेल 9174948183,
श्री प्रदीप (किट्टी) पटेल 8889437300
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें !
सुनील भायरे 9926322313, बालमुकुन्द गौर 9926932619, श्रीमती उषा जी गोयल 9826321548