हरदा – निशुल्क नेत्र रोग,शिशु रोग, दंत रोग चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन 3 फरवरी को जिला न्यायालय में !

________________________
माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जमना जैसानी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 03 फरवरी 2024 को समय सुबह 10.30 बजे से एडीआर सेंटर भवन जिला न्यायालय हरदा में जनसामान्य के लिए *निःशुल्क नेत्र परीक्षण, शिशु रोग परीक्षण, दंत परीक्षण ,आयुष चिकित्सा प्रदाय करने हेतु  वृहद स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है !*
________________________

उक्त शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ *डॉक्टर भरत यादव एवं डॉ. शरद दोगने* द्वारा नेत्र परीक्षण किया जाएगा। एवं निःशुल्क दवाई एवं चश्में वितरण किए जाएगे। शिशु रोग विशेषज्ञ *डॉ. पवन सोमानी एवं डॉ. बृजेश रघुवंशी* द्वारा शिशु का स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण आहार, संबंधी जानकारी प्रदान की जावेगी। दंत रोग विशेषज्ञ *डॉ. राघवेंद्र सिंह गहलोत* द्वारा दंत परीक्षण किया जायेगा। मेडिकल विशेषज्ञ *डॉ. दीपक ठाकुर* द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी, शुगर, की सामान्य जांच एंव दवाई वितरण की जायेगी। आयुष के काड़े एंव आयुर्वेदिक दवाईयां वितरित की जायेंगी।

साथ ही जिले में बल्ड बैंक में रक्त की कमी को दृष्टिगत रखते हुए रक्तदान शिविर की भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एंव बल्ड गु्रप संबंधी जानकारी के कार्ड भी वितरित किये जायेंगे।
जिला न्यायाधीश/सचिव प्रदीप राठौर द्वारा अनुरोध किया गया है कि आयोजित होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करे एवं अधिक संख्या मे रक्तदान महादान में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करे।