हरदा में राजपूत पोशाकों की एग्जिबिशन GP मॉल हरदा में 5 फरवरी से शुरू !

_________________________
पूर्व विधायक संजय शाह भी पहुंचे ! हरदा मे पहली बार रूप टैक्सटाईल्स् लायें है शादियों के सीजन को ध्यान में रखते हुए राजपूती कपड़ो का एग्जीबिशन महिला पुरुषों की राजपूती परिधान व शस्त्रों की सम्पूर्ण श्रृंखला !
_________________________
▪️ *महिलाओं के लिए..!*

हर प्रकार की राजपूती पोशाक, ओढ़ने, चुनरी, जोड़, लहंगे व हैंड वर्क की पोशाकें । एम्ब्रॉयडरी वर्क, स्क्रीन वर्क एवं होली के सीजन की स्पेशल फॉग की पोशाक । जोड़ ओढ़ने व अन्य पोशाकों में वैरायटिया उपलब्ध है राजपूती आभूषण एवं राजपूती चूड़े उपलब्ध है !

▪️ *पुरुषों के लिए..!*

राजपूत परिधान में साफे, सिरपेच, जूती, धोती, कुर्ता व हंटिंग शर्ट उपलब्ध है !
___________________________
*नोट* – राजपूती वंशजों के चिन्ह, तलवार, ढाल, कटार आदि उपलब्ध है !
__________________________
*दिनांक 05 फरवरी 2024 सोमवार से दिनांक 05 मार्च 2024 मंगलवार तक प्रतिदिन-सुबह 10 बजे से*
__________________________
रूप टेक्सटाईलस् स्थान-जी.पी. मॉल, ग्राउण्ड फ्लोर, हरदा सम्पर्क सूत्र-8619032044, 9636868886
__________________________
आयोजक – सुष्मिता राजपूत-7805058156