हरदा – कंसल्टेंट स्पाइन सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष गुप्ता 11 फरवरी सोमवार विजय केमिस्ट पर आ रहे है !

__________________________
हरदा में दिनाँक 11 फरवरी 2024 रविवार समयः दोपहर 12 से 2 बजे तक (प्रत्येक माह के दूसरे रविवार) को कंसल्टेंट स्पाइन सर्जन एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष गुप्ता पधार रहे है  जो DNB (Ortho), Cooper Hospital, Mumbai D.Ortho, Stanley Medical College, Chennai MNAMS, MBBS Fellowship Spine Surgery (ASSI), Kolkata Ex-Spine Fellow ISIC, New Delhi Ex-SR Medanta Hospital, Gurgaon जैसी संस्थाओं में सेवा दे चुके हैं!
_________________________
रजिस्ट्रेशन हेतु आप इन नंबरों पर संपर्क करे *9039303009, 8989995550*
*पता – विजय केमिस्ट (करतानावाला), घंटाघर के पास, हरदा*
_________________________

*डॉक्टर आशीष गुप्ता निम्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट है जैसे…!*

■ पीठ दर्द,गर्दन दर्द,शियाटिका, स्लिप डिस्क,हड्डियों में कमजोरी, रीढ़ की टीबी,रीढ़ का फ्रैक्चर, रीढ़ की हड्डी का टेढापन,रीढ़ का केन्सर, घुटने व कंधे का दर्द,जोड़ों में दर्द,हाथ और पैरों का सुन्नपन और झुनझुनी आदि का आप ईलाज व परमार्श करवा सकते है !