*( ईलाज हेतु आयोजको द्वारा 7909679057 / 7869122844 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है और असुविधा से बच सकते है )*
हरदा शहर में विभिन बीमारियों के इलाज हेतु खास तौर पर इन्दौर के प्रसिद्ध डॉ. हिमांशु मंशारामानी (एम.बी.बी.एस., एम.डी. मनोरोग (गोल्ड मेडलिस्ट) मस्तिष्क, मनोरोग, सेक्स, एवं नशामुक्ति रोग विशेषज्ञ 27 अप्रैल 2024 ( शनिवार ) को परामर्श के लिए हरदा पधार रहे है जिसमे संबंधित विभिन्न इलाजो का परामर्श प्रदान किया जाएगा इस शनिवार समय 12 से 3 बजे तक अभि मेडिकेयर अस्पताल चौराहा के पास हरदा आप परामर्श ले सकेंगे वही आयोजको ने असुविधा से बचने के लिए नंबर जारी किया है सम्पर्क नंबर
7909679057 / 7869122844 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते है जिस से आपको असुविधा नही हो सके
*आईये जानें मानसिक रोग बीमारी के लक्षण जिसका इलाज होगा..!*
सिरदर्द,याददाश्त कम होना, चक्कर आना, नींद कम आना, उदास रहना,जल्दी थकान महसूस होना, मन स्थिर न रहना, एक ही विचार बार-बार आना, घबराहट एवं बैचेनी होना, न्यूरोपैथी दर्द होना, बच्चों में पढ़ाई में कमजोरी, विचित्र हरकतें करना, गुस्सा करना, बहकी-बहकी बातें करना, बच्चों में अत्यधिक चंचलता और जिद करना, मिर्गी के दौरे आना, शराब, भांग, स्मैक आदि के नशे की लत छुड़ाना, गुप्त रोग जैसे शीघ्रपतन, धात, नपुंसकता, सेक्स में अरूचि आदि बीमारी से ग्रसित व्यक्ति इलाज करवा सकता है।