हरदा – मस्तिष्क, मानसिक रोग, नशा मुक्ति व सेक्स रोग विशेषज्ञ डॉ अभिजीत सोनी 5 दिसंबर बुधवार को श्री राम मेडिकल पर उपलब्ध रहेगे !
HARDA LIVE
( असुविधा से बचने के लिए 9977802123 /8839383193 /7610721398/ पर संपर्क कर आप अपना पंजीयन करवा सकते है ! )
हरदा में इस गुरुवार 5 दिसंबर मस्तिष्क, मानसिक रोग, नशा मुक्ति व सेक्स रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत सोनी (एम.बी.बी.एस. डी. एन. बी. (साईकियाट्री) एव एम.एन.ऐ. एम. एस.) हरदा में 5 दिसंबर दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे !
जहा आप निम्न बीमारियों से संबंधित जैसे सिरदर्द, उदासी, तनाव, अनिद्रा, उलझन, चिड़चिड़ापन, घबराहट, डरना, शंका, बहकी बात करना, नशा मुक्ति, स्मैक, अफीम, बिस्तर गीला करना, सेक्स समस्या, शीघ्रपतन,पागलपन,उत्तेजित रहना, नसों का दर्द, दौरे पड़ना आदि बीमारियों के सुधार हेतु आप डॉ अभिजीत सोनी से परामर्श लेकर सलाह ले सकते हैं।
पता – हरदा में सरकारी अस्पताल के पास मेन गेट 1 पर श्री राम मेडिकल स्टोर ( रामचन्द्र गुर्जर चारखेड़ा वाले) के बाजू में डॉ अभिजीत सोनी उपलब्ध रहेंगे !