हरदा में विजय केमिस्ट करताना वाला चैंबर पर दमा, एलर्जी छाती रोग परीक्षण एवं स्पायरोमेट्री द्वारा फेफड़ों की जाँच 13 दिसंबर को !

हरदा में विजय केमिस्ट करताना वाला चैंबर पर दमा, एलर्जी छाती रोग परीक्षण एवं स्पायरोमेट्री द्वारा फेफड़ों की जाँच 13 दिसंबर को !

HARDA LIVE


दिनांक : शुक्रवार, 13 दिसम्बर 2024
समय-सुबह 10 से 12 बजे तक


डॉ. गौरव गुप्ता
एम.बी.बी.एस., डी.एन.बी. (पल्मोनरी मेडीसीन) फैलोशिप इन इंटरवेंशनल पलमोनोलग्नजी दमा, एलर्जी, टी.बी., छाती एवं श्वाँस रोग विशेषज्ञ


रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करे – 7089022179 नोट-पूर्व रजिस्ट्रेशन करवाकर असुविधा से बचे.

स्थान : करतानावाला चेम्बर्स विजय केमिस्ट के ऊपर, मेन रोड़, हरदा


कोविड के बाद होने वाली समस्याऐ जैसे कि खाँसी, साँस की तकलीफ या कमजोरी वाले मरीज भी सम्पर्क करें (Post Covid Sequelae)


एलर्जी संबंध समस्याएँ..!

  • बार-बार जुकाम होना एवं सर्दी खाँसी बने रहना.
  • गले व छाती में कफ संबंधी समस्याएँ बने रहना.
  • टी.वी. से सम्बंधित विमारियाँ
  • क्रिटीकल केयर सेकण्ड ओपिनियन
  • नाक बंद रहना

अस्थमा संबंधी समस्याएँ…!

  • साँस लेने में तकलीफ होना.
  • कम दूरी चलने पर ही साँस फूलना.

छाती संबंधी समस्याएँ..!

  • छाती में भारी पन और छाती में दर्द बने रहना.
  • बीड़ी सिगरेट के सेवन से मुँह एवं छाती में
    • होने वाली समस्याएँ
  • टी.बी. की शंका एवम् निदान के लिए