हरदा – न्यूरो सर्जन डॉ आलोक कुमार गंगराड़े 15 दिसंबर को बंसल फार्मेसी पर उपलब्ध रहेंगे !

हरदा – न्यूरो सर्जन डॉ आलोक कुमार गंगराड़े 15 दिसंबर को बंसल फार्मेसी पर उपलब्ध रहेंगे !

HARDA LIVE


अब हरदा में हर माह के तीसरे रविवार अब आपके शहर हरदा में आ रहे हैं डॉ. आलोक कुमार गंगराड़े M.B.B.S., M.S., Mch (Neurosurgeon) (Brain & Spine(Endoscopic surgeon) अपनी सेवाएं देगी जिसमें इस बार तीसरे रविवार 15 दिसंबर को बंसल फार्मेसी पर आ रहे है


पता : बंसल फार्मेसी • डॉ. बंसल की दुकान, मेन रोड, हरदा, मध्य प्रदेश


समय- सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक


आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत ऑपरेशन निःशुल्क किये जाते है।


पंजीयन हेतु संपर्क करे – 9424744250,9425044850


क्या आप निम्न समस्याओं से परेशान है..!

✓ स्लिप डिस्क, दिमागी बुखार एवं दिमाग की टीवी, लकवा गर्दन एवं कंधों में दर्द, चलने में लडखडाना, कंपन

✓ माइग्रेन, ब्रेन हेमरेज, हाथ पैरों में दर्द, कमजोरी व सूजन

✓ चक्कर आना, एलएस स्पाइन, (टीड की हड्डी) मस्तिष्क का ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा

✓ ब्रेन ट्यूमर, माइग्रेन, ब्रेन हेमरेज, (मस्तिष्क में रक्त स्राव होना)

✓ सवडिकल स्पिन डिलायटिस (गर्दन दर्द) स्लिपडिस्क (कमर दर्द) बच्चों की जन्मजात बीमारियों जैसे हाइड्रोकफलस (मस्तिष्क में पानी का जमा होना)

✓ एंडोस्कोपी (दूरबीन द्वारा मस्तिष्क की सर्जटी)