हरदा शहर में 15 और 16 दिसंबर को होटल बगिया में लगने जा रही है रोशनी फैशन एंड लाइफ स्टाइल एक्जीबिशन !
HARDA LIVE
15 और 16 दिसंबर 2 दिवसीय एक्जीबिशन खास वेडिंग सीजन और विंटर को ध्यान में रखके हरदा वालो के लिए खास कपड़ो का कलेक्शन लेकर आए है
पहले 100 ग्राहकों को खरीदारी पर निश्चित उपहार भी मिलेगा !
देश भर के 30 से अधिक डिजाइनरों के डिजाइनर कपड़ों, बेस्ट आभूषणों, ट्रेंडी एक्सेसरीज, विंटर आउटफिट्स और सुंदर घरेलू सजावट के शानदार कलेक्शन आपको देखने को मिलेगा जहां आप खरीदारी कर सकते है !
दिनांक: 15-16 दिसंबर, 2024
समय: प्रातः 11:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक
स्थान: होटल बगिया, हरदा
कॉल : 8109711312