हरदा : 22 से 25 दिसंबर तक हरदा उत्सव की तैयारियां : नर्मदा पैडल फेस्ट 2024 का हुआ आगाज !

नर्मदा पैडल फेस्ट 2024
🚴🚵🚴🚵🚴🚵🚴
हरदा जिले में पर्यटन को बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन रविवार, दिनांक 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक किया जा रहा है।
इस फेस्टिवल में आपको निम्नलिखित गतिविधियों का आनंद मिलेगा:

  • रविवार, दिनांक 22 दिसंबर 2024: लगभग 8 किलोमीटर की साइकलिंग हरदा शहर में जो जी पी मॉल से प्रातः 7:00 बजे म्यूजिक और एरोबिक्स से प्रारंभ होगी।
  • मंगलवार, दिनांक 24 दिसंबर 2024: भोपाल के साइकलिंग ग्रुप ग्रीन प्लेनेट बाइसिकल राइडर्स एसोसिएशन (GPBRA) के 20 स्टार राइडर्स का हरदा आगमन और शहर में साइकिलिंग प्रमोशन के लिए भ्रमण।
  • बुधवार, दिनांक 25 दिसंबर 2024: 22 दिसंबर के आयोजन में चयनित राइडर्स और GPBRA के स्टार राइडर्स का हंडिया से जोगा वाले रूट पर प्रातः 7 बजे से क्रमशः 22 Km और 8 Km की एडवेंचर साइकलिंग

इस फेस्टिवल में शामिल होने के लिए कृपया नीचे दिए गए गूगल फॉर्म को भरें:
https://forms.gle/j7TK2syGAmzHJ9mF6

आइए और नर्मदा पैडल फेस्ट 2024 में शामिल होकर हरदा ज़िले में पर्यटन को बढ़ाने और स्वच्छ-हरित बनाने में योगदान करें।

आयोजक :
जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, हरदा एवं यूनियन क्लब, हरदा

संपर्क जानकारी :
89622 33651
88154 27106