*( आयोजको द्वारा असुविधा से बचने के लिए 8839383193, 7610721398 पर संपर्क कर पंजीयन भी सुनिश्चित कर सकते है )*
हरदा में इस गुरुवार को नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ तरुण गुर्जर ( गोल्ड मेडलिस्ट,MBBS,MS, ) हरदा में 29 जून 2023 ( गुरुवार ) सुबह 8:30 बजे से 12:30 बजे तक उपलब्ध रहेंगे।आप निम्न बीमारी जैसे साइनोसाइटिस (Sinusitis) बेहरापन (Deafness ), कान से पस या पानी बहना (Ear Discharge ), नाक ब्लॉक (Nose Blockage) एलर्जी (Allergy), आवाज में बदलवा (Change in Voice), सर में दर्द (Headache) खरटि (Snoring),टॉन्सिलाइटिस (Tonsilitis ), कानों में घंटी या सीटी बजना ( tinnitus ), चक्कर आना (Vertigo ),गले व चेहरे में किसी प्रकार की गठान,थॉयरॉइड की जॉच व उपचार,हकलाना, तुतलाना, (स्पीच थेरेपी), मुँह में छाले, मुँह कम खुलना, मुँह और गले का कैंसर है तो आप डॉक्टर तरुण गुर्जर से परामर्श लेकर सलाह ले सकते है। हरदा में सरकारी अस्पताल के पास मेन गेट 1 पर श्री राम मेडिकल स्टोर के बाजू में डॉ तरुण गुर्जर उपलब्ध रहेंगे ) आयोजको द्वारा असुविधा से बचने के लिए 8839383193, 7610721398 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीयन करवा सकते है।