हरदा – मनोरोग चिकित्सक एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सोमसुन्दरम मंगलवार 4 फरवरी हरदा में उपलब्ध !

हरदा – मनोरोग चिकित्सक एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सोमसुन्दरम मंगलवार 4 फरवरी हरदा में उपलब्ध !

HARDA LIVE


इस मंगलवार को हरदा में भोपाल के मनोरोग चिकित्सक एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष सोमसुन्दरम MBBS, DPM फेज विजय केमिस्ट करताना वाला चैंबर पर पधार रहे है !


तारीख : मंगलवार, 4 फरवरी 2025
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक
पता : करतानावाला चैम्बर विजय केमिस्ट के ऊपर, मेन रोड, हरदा


अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करे 222179 / 7089022179


क्या आप इनमें से किसी समस्या से ग्रसित हैं तो डॉक्टर सोम सुंदरम से परामर्श ले सकते है जैसे …..

सिरदर्द (माइग्रेन), पागलपन, शक करना,मन उदास रहना, अनिंद्रा, चिंता, तनाव, अत्याधिक क्रोध आना, चक्कर आना, चिड़चिड़ापन, अतिचंचल एवं मंदबुद्धि बच्चे, बच्चों का मन पढ़ाई में न लगना, नशामुक्ति, तंबाकू, अल्कोहल, अफीम, भांग, चरस, गांजा, हिस्टीरिया, याददाश्त में कमी, मिर्गी के दौरे आना, कानों में आवाजें सुनाई देना आदि समस्याओं हेतु मिल सकते है।