
हरदा – चर्म,सौंदर्य व यौन रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्व जै इस मंगलवार 1 अप्रैल को विजय मेडिकल स्टोर्स (बांगड़ चेम्बर ) पर उपलब्ध रहेंगे !
HARDA LIVE
विजय मेडिकल स्टोर्स हरदा
( बांगड़ डॉक्टर्स चेम्बर )
पता : पंजाब बैंक के बगल मे
मेन रोड हरदा
काल कर पंजीयन सुनिश्चित करे 9826806888
समय : 11 बजे से 1 बजे तक
आपके शहर हरदा में विगत 20 से भी अधिक वर्षों नियमित भोपाल के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अपूर्व जैन ( चर्म,सौंदर्य व यौन रोग विशेषज्ञ ) प्रत्येक माह के पहले और तीसरे मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक विजय मेडिकल स्टोर्स ( बांगड़ डॉक्टर्स चेम्बर ) ऐमें इस मंगलवार 1 अप्रैल को आ रहे है जहाँ आप आपके शरीर की चर्म रोग से सम्बंधित या पीड़ित परामर्श ले सकता है वही आयोजको ने असुविधा से बचने के लिए 9826806888/9993293466
नंबर जारी किए जहा आप राजिस्ट्रेशन करवा कर असुविधा से बच सकते है!
निम्न निम्न चर्म सबंधित समस्या सभी तरह के चर्म रोग का इलाज एवं परामर्श..!
🔹कील, मुंहासे, झाईयों एवं आँखों के काले घेरे का उपचार।
🔹 चेहरे के गड्डे एवं सफेद दाग का सफल ईलाज।
🔹सोराइसिस, स्किन एलर्जी, दाद, खाज, इक्जिमा का ईलाज
🔹 बालों का असमय पकना, झड़ना एवं गंजेपन का आधुनिक ईलाज
🔹 तिल एवं मस्से का स्थाई ईलाज
🔹चेहरे के अनचाहे बालों का लेजर द्वारा ईलाज
🔹 सभी कर के गुप्त एवं यौन रोगों का उपचार
🔹चेहरे के का उत्तम इलाज़
🔹 कॉस्मेटिक सुविधा (स्किन पॉलिशिंग, केमिकल, पील एवं लेजर सुविधा उपलब्ध)
विजय मेडिकल स्टोर्स
( बांगड़ डॉक्टर्स चेम्बर )
पंजाब बैंक के बगल मे
मेन रोड हरदा *9826806888 9993293466
- नंबर पर आप पूर्व रजिस्ट्रेशन करवा कर असुविधा से बच सकते है!