हरदा – चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जयेश कोठारी इस शनिवार परामर्श हेतु  23 अगस्त को करताना वाला चेम्बर में उपलब्ध रहेंगे !

हरदा – चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ जयेश कोठारी इस शनिवार परामर्श हेतु  23 अगस्त को करताना वाला चेम्बर में उपलब्ध रहेंगे !

HARDA LIVE


( आप अपना पंजीयन इन नंबरों पर 07577-222179 और 7089022179 पर संपर्क कर सुनिश्चित भी कर सकते है )


शहर में चिकित्सा सेवा के लिए सतत 25 सालो से स्वास्थ्य संबंधित सेवाओ व परामर्श हेतु इंदौर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जयेश कोठारी कॉस्मेटोलॉजिस्ट एवं चर्म रोग विशेषज्ञ हर माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार इस बार ( 23 अगस्त 2025 ) को करतानावाला चैम्बर्स में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक उपलब्ध रहेंगे


जो सभी प्रकार के चर्म रोग जैसे दाद खाज खुजली बालो का झड़ना चेहरे पर दाग एवं फुंसी गुप्त रोग एवं कुष्ट रोग का उपचार करेंगे। जिसको भी इस विषय से संबंधित इलाज की आवश्यकता है वो परामर्श ले सकेंगे !

पता – करताना वाला चेंबर विजय केमिस्ट के ऊपर हरदा