हरदा – निःशुल्क मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर 15 मार्च शुक्रवार को बघेल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में !

हरदा – निःशुल्क मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर 15 मार्च शुक्रवार को बघेल हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर में !


अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन तथा बघेल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क मेगा मल्टीस्पेशलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन !


15 मार्च 2024, शुक्रवार
समय : सुबह 11 बजे से दोप. 2 बजे तक बघेल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर पता : शिवम वाटिका, कलेक्टर ऑफिस के पास, हरदा
संपर्क – 8305002054


शिविर में उपलब्ध रहेंगे ये डॉक्टर

  • डॉ. विशाल सिंह बघेल
    मधुमेह एवं हृदय रोग विशेषज्ञ MBBS, DNB, PGCDM, FCPS, FPC भूतपूर्व चिकित्लाक सर गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली
  • डॉ. यशली ठाकुर (राजपूत)
    स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ MBBS, MS (Obs/Gyn) गोल्ड मेडलिस्ट
  • डॉ. स्नेहा निनामा
    जनरल सर्जन एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ MBBS. MS
  • डॉ. सुनित गौर
    हृदय एवं गहन चिकित्सा रोग विशेषज्ञ M.B.B.S, P.G.D.C.C
  • डॉ. अंकुर पाठक
    लिवर एवं पेट रोग विशेषज्ञ (एम.बी.बी.एस., एम.एस. गेस्ट्रो)
  • डॉ. भरत यादव
    M.B.B.S., M.S., F.A.S. नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन पूर्व सलाहकार डॉ. राम मनोहर हॉस्पिटल नई दिल्ली दृष्टि नेत्रालय, गुजरात

निम्न बीमारियों का ईलाज जैसे
कब्ज, अत्यधिक गैस पास होना पेट में गठान होना/पानी भरना अपेंडिक्स हार्निया किसी भी प्रकार की गठान लकवा, स्तन सर्जरी, अनियमित महावारी बच्चेदानी संबंधित समस्याएं नेत्र संबंधी समस्याएं बवासीर फिसर पेट में गाठ हृदय रोग मधुमेह रोग दमा रोग कीडनी रोग


विशेष : शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच एवं ई.सी.जी. निःशुल्क किया जाएगा लेब जाँच एवं सोनोग्राफी पर 30% की छूट रहेगी।


निवेदक श्रीमती अनिता अग्रवाल (समाजसेविका) डॉ. विशाल सिंह बघेल